बच्चो के लिए ये एक बहुत बड़ी खुश खबर है क्युकी दूरदर्शन अपना सबसे पुराना पॉपुलर बच्चो को प्रोग्राम, द जंगल बुक (द एडवेंचर्स ऑफ मोगली) दूरदर्शन पर पुनः टेलीकास्ट होने के लिए बिलकुल तैयार है।
ये निर्णय कोरोना महामारी के चलते लिया गया है ताकि बच्चे और लोग अपने अपने घर में रहे है और मनोरंजन कर सके। हाल ही में दूरदर्शन ने महाभारत, रामायण, सर्कस, अलिफ़ लैला, शक्तिमान इत्यादि, जो एक समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर थे, को फिर से प्रसारित करने का निर्णय लिया है।
क्युकी हमारे पास देखने के लिए कोई नई सामग्री नहीं है, क्युकी कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर टीवी चैनल्स के शो की शूटिंग्स भी रुकी हुयी है।
द जंगल बुक (द एडवेंचर्स ऑफ मोगली) द जंगल बुक (द एडवेंचर्स ऑफ मोगली) को आप दूरदर्शन के HD चैनल पर भी देख सकते है। यहाँ से आप डीडी फ्रीडिश की लेटेस्ट चैनल लिस्ट देख सकते है।
द जंगल बुक (द एडवेंचर्स ऑफ मोगली) का टेलीकास्ट समय -
अब आप द जंगल बुक (द एडवेंचर्स ऑफ मोगली) को दूरदर्शन पर देख सकते है सोमवार से रविवार दोपहर 1:00 बजे से देख सकते है।
पंजाब राज्य के छात्र अब पढाई करेंगे दूरदर्शन के पंजाबी चैनल के द्वारा
देश में कोरोना महामारी के कारण सारी व्यवस्थाएं अस्त पस्त है। जिसका सबसे ज्यादा असर देश के शिक्षण सस्थानो पर पड़ा है। सारे स्कूल और कॉलेज बंद है। इसी की चलते हाल ही में केंद्र सरकार MHRD ने घोषणा की अब एक क्लास एक चैनल होगा। अर्थात क्लॉस 1 से लेकर 12 तक एक एक टीवी चैनल होगा।
पंजाब सरकार ने ट्विटर के माध्यम से सूचित किया है की डीडी चैनल पंजाबी पर अपने राज्य का पाठ्यक्रम प्रोग्राम को प्रसारित करने का फैसला लिया है।
इसलिए अब पंजाब राज्य के कक्षा 3, 4, 5, 9 व् 10 के छात्र 19 मई से डीडी पंजाबी चैनल पर अपने पाठ्यक्रम का प्रसारण देख सकते है।
Chief Minister @capt_amarinder Singh led Punjab Government has decided to broadcast the curriculum/programme on the DD Punjabi to prevent the loss of education of children of government schools due to lockdown. #PunjabFightsCorona
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) May 18, 2020
डीडी पंजाबी पर कक्षाओं के प्रसारण का समय -
9वी क्लास के छात्र सुबह 9 बजे से 11:15 तक (जिसमे 10:00 से 10:15 तक के लिए ब्रेक / अवकाश होगा)
10 वी कक्षा के छात्रों के लिए सुबह 11:15 से दोपहर 01:45 तक होगा - ( जिसमे 12:45 से 01 :15 तक के लिए ब्रेक होगा)
तो वही
प्राथमिक कक्षाओं ( 3, 4 एवं 5वी) के पाठ्यक्रम का समय दोपहर 01:45 से 02:45 तक प्रसारित होगा। ये जानकारी पंजाब सरकार के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से दी गयी।
डीडी पंजाबी का चैनल नंबर आप यहाँ से देख सकते है।
- डीडी पंजाबी आपके अपने डीडी फ्री डिश में उपलब्ध है - चैनल नंबर 22 पर
- डीडी पंजाबी को पंजाब की मुख्य शहरों में दूरदर्शन की डिजिटल सेवा DTT के द्वारा भी देखा जा सकता है।
- एयरटेल डिजिटल टीवी पर डीडी पंजाबी चैनल नंबर 572 पर उपलब्ध है।
- D2H पर चैनल नंबर 784 पर उपलब्ध है।
- टाटा स्काई पर चैनल नंबर 1949 पर उपलब्ध है।
- डिश टीवी पर चैनल नंबर 1169 पर उपलब्ध है।
- और सन डायरेक्ट पर चैनल नंबर 670 पर उपलब्ध है।
तो वही पंजाब में इसे फास्टवे केबल टीवी पर चैनल नंबर 71 पर देखा जा सकता है।
डीडी पंजाबी चैनल पंजाब राज्य का अपना चैनल है जिसमे पंजाबी भाषा में समाचार, कार्यक्रम, फिल्मे और करंट अफेयर्स का प्रसारण किया जाता है।